FeaturedJharkhand NewsNational NewsSlider

Hotel Taj अब रांची में भी, Tata Group और झारखंड सरकार के बीच हुआ एमओयू, 400 करोड़ होंगे खर्च

Ranchi. रांची में होटल ताज का निर्माण होगा. राज्य सरकार ने इसके लिए टाटा ग्रुप के साथ एक एमओयू साइन किया है. एमओयू कार्यक्रम प्रोजेक्ट भवन में हुआ. यहां सीएम के अलावा टाटा स्टील के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर टीवी नरेन्द्रन भी मौजूद थे. बुधवार को राज्य सरकार ने भारत की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी, इंडियन होटल्स कंपनी के साथ होटल निर्माण को लेकर एमओयू किया है. राजधानी रांची के धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी में बनने वाले ताज होटल पर 400 करोड़ खर्च होंगे.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में प्रोजेक्ट भवन में आयोजित कार्यक्रम में टाटा समूह के सीईओ टीवी नरेन्द्रन सहित राज्य सरकार और टाटा समूह के कई आला अधिकारी मौजूद थे. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टाटा समूह के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस कंपनी ने पहला कदम झारखंड में ही रखा और देश दुनिया में पहचान बनाने में सफल हुई है. झारखंड का भी देश के निर्माण में अहम योगदान रहा है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now