हावड़ा. तिरुपति एक्सप्रेस और ईस्ट कोस्ट पावर कोच शालीमार स्टेशन से पहले पद्मपुकुर रेल यार्ड में बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बची. सूत्रों के अनुसार, रविवार सुबह करीब 9:15 बजे पद्मपुकुर रेल यार्ड में तिरुपति एक्सप्रेस और ईस्ट कोस्ट पावर के डिब्बे दो लाइनों पर आगे-पीछे चल रहे थे. उसी समय दो रेलगाड़ियां आपस में टकरा गईं. दो रेलगाड़ियों के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. चूंकि दोनों रेलगाड़ियों के डिब्बे खाली थे, इसलिए कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है. इसकी वजह से मैन लाइन पर रेल यातायात दोपहर तक बाधित रहा. बाद में ट्रेन को करीब 12 बजे शालीमार स्टेशन पर वापस लाया गया. इस हादसे में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
हावड़ा : बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बची तिरुपति एक्सप्रेस और ईस्ट कोस्ट पावर कोच
Related tags :