आईजी साकेत सिंह ने कोल्हान क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर जवानों का हौसला बढ़ाया।
पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) श्री साकेत सिंह, एवं पुलिस महानिरीक्षक(CRPF) श्री एम. दयाल, द्वारा कोल्हान क्षेत्र के चाईबासा एवम सरायकेला-खरसावां जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया गया। इस दौरान उनके द्वारा अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र रायजामा अवस्थित पुलिस कैम्प का भी निरीक्षण किया गया,तथा नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा की गई। जवानों से बातचीत कर उनका हौसला अफ़ज़ाई किया।
IG के द्वारा गाव वालों से भी वार्तालाप किया गया तथा रायजामा एवम कांडरकुटी गाँव मे सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आवश्यक सामग्रियों जैसे साड़ी, धोती, छाता, फुटबॉल, स्पोर्ट्स शू इत्यादि का वितरण किया ।
इस अवसर पर श्री एम. अर्शी, पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावां, श्री बिरसा उरांव, समादेष्टा, 196 BN CRPF, श्री पंकज कुमार सिंह, 2IC, 196 BN, श्री राकेश रंजन, SDPO सरायकेला , एवम सिनी, कुचाई एवं सरायकेला के थाना प्रभारी भी उपस्थित थे।
एके मिश्र