Ranchi.वर्ष 2024 में देश के सभी आइआइटी में रिक्त रह गयी सीटों के मामले में आइआइटी आइएसएम सबसे ऊपर है. इस वर्ष जेइइ एडवांसड के माध्यम से संस्थान में कुल 1107 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है, जबकि कुल सीटों की संख्या 1125 है. इस प्रकार, संस्थान में वर्ष 2024 के दौरान कुल 18 सीटें रिक्त रह गयी हैं. रिक्त सीटों की यह संख्या पिछले वर्ष से अधिक है, जब संस्थान में केवल पांच सीटें ही रिक्त थीं. यह आंकड़ा आइआइटी काउंसिल द्वारा शुक्रवार को जारी किया गया है. काउंसिल ने देश के सभी 23 आइआइटी में इस वर्ष हुए नामांकन और रिक्त सीटों का आंकड़ा जारी किया है. इनमें आइआइटी आइएसएम में सबसे अधिक 18 सीटें रिक्त रह गयी हैं. वहीं, नौ आइआइटी में पहले तय सीटों से अधिक नामांकन लिया गया है. तय सीटों से अधिक संख्या में नामांकन लेने वाले संस्थानों में आइआइटी कानपुर सबसे ऊपर है, जहां तय सीट 1210 है, लेकिन कुल 2016 नामांकन किए गए हैं. जबकि चार आइआइटी में एक भी रिक्त सीट नहीं बची है.
IIT Council: आइआइटी काउंसिल ने जारी किया 2024 में रिक्त सीटों का आंकड़ा, 2024 में बीटेक की सबसे अधिक 18 सीटें आइआइटी आइएसएम में रिक्त
Related tags :