Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Jharkhand Election: अब तक 1.25 करोड़ की अवैध सामग्री और नकदी जब्त, सरायकेला-खरसावां से 10 लाख से अधिक जब्त

Ranchi. राज्य में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए शुक्रवार को नामांकन के पहले दिन कुल तीन प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. जमशेदपुर पश्चिम, रांची और कांके विधानसभा क्षेत्र से एक-एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र भरा है. पहले चरण के कुल 43 विधानसभा में 13 नवंबर को वोट डाले जायेंगे. इस चरण के 25 अक्टूबर तक नामांकन होगा. अवकाश के दिन को छोड़ कर प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक नामांकन दाखिल किया जायेगा. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने बताया कि राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 1.25 करोड़ रुपये के अवैध सामान और नकदी की जब्ती की गयी है. सर्वाधिक 26.51 लाख रुपये पलामू से जब्त किये गये हैं. रांची व चतरा से भी 15 लाख रुपये से अधिक की अवैध सामग्री व नकद जब्त किये गये हैं. सरायकेला-खरसावां व हजारीबाग से 10-10 लाख रुपये से अधिक की जब्ती हुई है. सबसे अधिक 64.12 लाख की जब्ती झारखंड पुलिस ने की है. वाणिज्य कर विभाग ने 28.28 लाख रुपये व आबकारी विभाग ने 24.03 लाख रुपये की सामग्री व नकद जब्त किये हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now