Ghatshila. सुरदा प्रशासनिक भवन में मुसाबनी प्लांट में बहाली और सीएसआर के मुद्दे को लेकर एचसीएल प्रबंधन तथा प्लांट एरिया के मुखिया संघ कमेटी की बैठक हुई. बैठक लगभग दो घंटे तक चली. बैठक में एचसीएल के डीजीएम दीपक कुमार श्रीवास्तव, एचआर अर्जुन लोहारा और प्लांट एरिया कमेटी की ओर से पूर्वी मुसाबनी पंचायत के मुखिया दुलाल महाली, पूर्वी बदिया पंचायत की मुखिया हल्याणी मुंडू ,दक्षिणी बदिया पंचायत की मुखिया दुलारी मुर्मू , मेढ़िया पंचायत की मुखिया बासो हांसदा, वीर बहादुर सिंह और कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया.
दो घंटे तक चली बैठक में प्लांट कोर कमेटी ने मुसाबनी प्लांट में गुपचुप ढंग से हो रहे बहाली का विरोध करते हुए जीरो किलोमीटर में रहने वाले पूर्व कर्मचारियों के आश्रितों को प्लांट में बहाली करने की मांग की. मुसाबनी टाउनशिप में 24 घंटे एंबुलेंस की व्यवस्था करने ,सड़कों पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की. वार्ता में प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि जीरो किलोमीटर के लोगों की बहाली में प्राथमिकता दी जायेगी. कंपनी सही ढंग से चालू होने पर फंड की उपलब्धता के अनुसार सीएसआर के तहत एंबुलेंस, स्ट्रीट लाइट और स्पीड ब्रेकर काम काम होगा.
उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन किया जायेगा. इसकी जवाबदेही एचसीएल प्रबंधन की होगी. बैठक में रुस्तम लामा ,प्रकाश कानूनगो, शीलू मंडल ,सुशांत बेरा, भजन यादव ,ओंकार सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.