Mumbai. न्यूजीलैंड ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए रविवार को यहां तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन ही भारत को 25 रन से हराकर श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. इस तरह से न्यूजीलैंड पहली टीम बन गई है जिसने भारतीय धरती पर तीन या इससे अधिक मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया.
न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 174 रन बनाकर भारत के सामने 147 रन का लक्ष्य रखा। भारतीय टीम 29.1 ओवर में 121 रन पर आउट हो गई. भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 64 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से एजाज पटेल ने छह विकेट लिए.
हार के लिए रोहित ने खुद को ठहराया जिम्मेदार
कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के हाथों 3-0 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद कहा कि हां, बिल्कुल, एक सीरीज या टेस्ट हारना कभी आसान नहीं होता है, इसे पचाना पाना बहुत मुश्किल होता है. फिर से हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला और यह हम जानते हैं और इसे स्वीकार करते हैं. वे हमसे कहीं बेहतर खेले. हमने कई गलतियां की और हमें इसे स्वीकार करना होगा. पहले पारी में हम पर्याप्त रन नहीं बना सके और हम खेल में पीछे रहे. यहां हमने 30 रन की लीड बनाई, हमें लगा कि हम आगे हैं, लक्ष्य हासिल करने आसान होगा, लेकिन हमें बेहतर करना था.
Related tags :