Slider

India Alliance: आचार संहिता की घोषणा के बाद सीट-बंटवारे पर फैसला होगा, सभी गठबंधन सहयोगी एकजुट, JMM के साथ हैं: कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश बोले

Ranchi. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेपीसीसी) के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने शनिवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) की घोषणा के बाद गठबंधन सहयोगियों के बीच सीटों के बंटवारे के बारे में फैसला लिया जाएगा.
झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव इसी साल होने हैं क्योंकि वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल पांच जनवरी, 2025 को समाप्त हो जाएगा.
महतो ने पत्रकारों से कहा, “आदर्श आचार संहिता की घोषणा के बाद, चर्चा के आधार पर गठबंधन सहयोगियों के बीच सीटों के बंटवारे के बारे में फैसला किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि सभी गठबंधन सहयोगी एकजुट हैं और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के साथ हैं.
महतो ने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस महीने रांची आएंगे। हालांकि, उन्होंने कहा कि गांधी के दौरे की तारीख अभी तय नहीं हुई है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now