Pune. बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने चौथा टी-20 मैच 15 रन से जीत लिया. इसके साथ ही पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है. भारत ने स्वदेश में पिछली 17 द्विपक्षीय टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज नहीं गंवायी हैं. भारत ने शुक्रवार को चौथे टी-20 में हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे के तूफानी अर्धशतक से 20 ओवर में नौ विकेट पर 181 रन का स्कोर बनाया. फिर गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से इंग्लैंड को 19.4 ओवर में 166 रन पर समेट दिया.
Related tags :