National NewsSlider

Indian Railways: दो अक्टूबर से शुरू स्वच्छता अभियान के तहत रेलवे ने कबाड़ से 452 करोड़ रुपये कमाये

,New Delhi.रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार को कहा कि एक महीने तक चले स्वच्छता अभियान में 2.5 लाख सार्वजनिक शिकायतों का समाधान किया गया, सांसदों के 1,065 संदर्भों को निपटाया गया और कबाड़ का निपटान कर 452 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया गया. रेलवे बोर्ड ने एक बयान में कहा कि रेल मंत्रालय ने गांधी जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर को शुरू की गई स्वच्छता पहल ‘विशेष अभियान 4.0’ को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।
हाल ही में समाप्त हुए इस अभियान को स्वच्छता की संस्कृति को बढ़ावा देने, संगठनात्मक दक्षता में सुधार करने और भारतीय रेलवे में कर्मचारियों और जनता को सार्थक तरीकों से जोड़ने के लिए तैयार किया गया था.

रेलवे बोर्ड ने कहा कि भारतीय रेलवे में कुल 56,168 स्वच्छता कार्यक्रम चलाए गए, जिनमें कार्यस्थल की स्वच्छता और रेलवे स्टेशनों की सफाई पर ध्यान केंद्रित किया गया. इस दौरान कबाड़ निपटान कर 12.15 लाख वर्ग फुट जगह मुक्त कराई गई और 452.40 करोड़ रुपये का राजस्व उत्पन्न हुआ.
अभियान के दौरान रेलवे ने संसद सदस्यों के 1,065 संदर्भों का समाधान किया, 138 राज्य सरकार के संदर्भों को संबोधित किया, 69 पीएमओ संदर्भों में से 65 को मंजूरी दी, 2.5 लाख सार्वजनिक शिकायतों और 1,427 सार्वजनिक शिकायत अपीलों का समाधान किया.
बोर्ड ने कहा कि रेल चौपाल के आयोजन से सामुदायिक जुड़ाव में मदद मिली. नयी दिल्ली, जयपुर, चेन्नई, नागपुर, कोटा, जोधपुर, लखनऊ, पुणे, भोपाल, कोलकाता जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर विशेष रेल चौपाल का आयोजन किया गया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now