रांची. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को आरोप लगाया कि झारखंड की झामुमो नीत सरकार ने उसकी ‘परिवर्तन यात्रा’ को बाधित करने के इरादे से दो दिनों तक पांच घंटे से अधिक समय तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित रखीं. झारखंड सरकार ने निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए शनिवार और रविवार को झारखंड सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (जेजीजीएलसीसीई) के दौरान सुबह आठ बजे से अपराह्न 1.30 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी थी.
भाजपा की झारखंड इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमारी ‘परिवर्तन यात्रा’ को बाधित करने के इरादे से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं. यह निलंबन इसलिए लगाया गया ताकि यात्रा का डिजिटल माध्यम पर प्रचार-प्रसार न हो सके.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की सरकार को ‘बेदखल’ करने के लिए शुक्रवार को साहिबगंज जिले से भाजपा की ‘परिवर्तन यात्रा’ शुरू की. मरांडी ने दावा किया कि इंटरनेट निलंबन के कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘‘इंटरनेट सेवाएं निलंबित करने से कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ. आजकल बाजार में लेन-देन पूरी तरह से ऑनलाइन होता है. इसके अलावा, बहुत से छात्र और लोग दूर-दूर से आते हैं और यात्रा करने के लिए ऑनलाइन कैब बुक करते हैं. इंटरनेट बंद होने से उन्हें भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ’’
इस बीच, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई और राज्य के किसी भी हिस्से से किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है. पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘राज्य के 823 केंद्रों पर निष्पक्ष परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई. परीक्षा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.’’ जेएसएससी के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार और रविवार को हुई परीक्षा के लिए करीब 6.40 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था.