- दक्षिण-पूर्व रेलवे, पूर्व-मध्य रेल और इस्टर्न रेलवे का सर्वर डाउन हो गया.
Ranchi. आइआरसीटीसी का सर्वर शुक्रवार को सुबह 4.54 से दिन के 11:15 बजे तक छह घंटे तक ऑनलाइन व ऑफलाइन टिकट नहीं कटा. लोग टिकट लेने से वंचित रहे. सर्वर ठप होने से आरक्षण टिकट के अलावा कोच पोजीशन, बर्थ, फूड ऑर्डर, डोरमेटरी की बुकिंग सहित अन्य कई तरह की परेशानी रेल यात्रियों को उठानी पड़ी. इस संबंध में रेलवे के अधिकारी ने बताया कि हावड़ा में स्थापित आइआरसीटीसी के सिस्टम में तकनीकी खराबी आ गयी. इस कारण दक्षिण-पूर्व रेलवे, पूर्व-मध्य रेल और इस्टर्न रेलवे का सर्वर डाउन हो गया. इधर, रांची व हटिया स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सभी टिकट काउंटर पर आरपीएफ, जीआरपी पुलिस के अलावा कॉमर्शियल विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की तैनाती कर दी. वहीं, स्टेशन पर उदघोषणा की गयी कि सर्वर में खराबी के कारण टिकट बुकिंग ठप है.