National NewsSlider

Iron Ore Production: देश में लौह अयस्क उत्पादन अप्रैल-अगस्त में 7.4 प्रतिशत बढ़कर 11.6 करोड़ टन पर

New Delhi. देश में लौह अयस्क उत्पादन चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अगस्त के दौरान 7.4 प्रतिशत बढ़कर 11.6 करोड़ टन रहा. खान मंत्रालय के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि में यह 10.8 करोड़ टन था. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अप्रैल-अगस्त की अवधि के दौरान मैंगनीज अयस्क का उत्पादन 15.4 प्रतिशत बढ़कर 15 लाख टन हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 13 लाख टन था. मूल्य के संदर्भ में लौह अयस्क कुल खनिज उत्पादन का लगभग 70 प्रतिशत है. अलौह धातु क्षेत्र में, प्राथमिक एल्युमीनियम उत्पादन अप्रैल-अगस्त के दौरान बढ़कर 17.49 लाख टन हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 17.26 लाख टन था.

मंत्रालय ने कहा, ‘आलोच्य अवधि के दौरान, परिष्कृत तांबे का उत्पादन 5.8 प्रतिशत बढ़कर 2.02 लाख टन हो गया है, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1.91 लाख टन था.’ भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एल्युमीनियम उत्पादक, परिष्कृत तांबे के शीर्ष 10 उत्पादकों में से एक और चौथा सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादक देश है. चालू वित्त वर्ष में लौह अयस्क के उत्पादन में निरंतर वृद्धि उपयोगकर्ता उद्योगों, मुख्य रूप से इस्पात में मजबूत मांग की स्थिति को बताती है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now