Yeruselum.यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के खिलाफ इजराइल ने बड़ा एक्शन लिया है. इजराइल ने यूएन महासचिव को इजराइल में घुसने पर रोक लगा दिया है. इजराइल के विदेश मंत्री ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस पर उनके देश के खिलाफ पूर्वाग्रह रखने का आरोप लगाया है. साथ ही उनके इजराइल में घुसने पर रोक लगा लगा दिया है. विदेश मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा कि वह एंतोनियो गुतारेस को अवांछित व्यक्ति घोषित कर रहे हैं. इसके साथ ही उनके इजराइल में प्रवेश पर पाबंदी लगा रहे हैं. इस कदम से इजराइल और संयुक्त राष्ट्र के बीच पहले से जारी गतिरोध और बढ़ गया है.
इजरायली विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि जो कोई भी इजरायल पर ईरान के जघन्य हमले की स्पष्ट रूप से निंदा भी नहीं कर सकता वह इजरायल की धरती पर कदम रखने का हकदार नहीं है. उन्होंने कहा कि इजराइल पर ईरान के हमले की हर देश ने निंदा की है. लेकिन, यूएन महासचिव ने इसके खिलाफ कुछ नहीं बोला. इजराइल के विदेश मंत्रा ने कहा कि गुतारेस ने न तो हमास के नरसंहार और लूटपाट का निंदा की है.