FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

JAC Board Exam: मैट्रिक और इंटर का सिलेबस सात दिसंबर तक करें पूरा, नौ से प्री-बोर्ड परीक्षा होगी, सभी जिलों को भेजा निर्देश

Ranchi. राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा 10वीं व 12वीं (मैट्रिक-इंटर) का सिलेबस सात दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इसे लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव ने सभी जिलों के डीइओ और डीएसइ को पत्र लिखा है. जिलों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि स्कूलों में नौ दिसंबर से प्री-बोर्ड परीक्षा होगी. मैट्रिक की प्री-बोर्ड परीक्षा नौ से 20 दिसंबर तक और 12वीं की परीक्षा नौ से 23 दिसंबर तक होगी. परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा. मैट्रिक के परीक्षार्थियों को 23 दिसंबर को और इंटर के परीक्षार्थियों को 24 दिसंबर को उत्तरपुस्तिका दिखाने का निर्देश दिया गया है.

सात जनवरी को रिजल्ट जारी होगा

प्री-बोर्ड की परीक्षा में पास मार्क्स से कम अंक लानेवाले विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षा संचालित करने का निर्देश दिया गया है. सात जनवरी को रिजल्ट जारी किया जायेगा. सभी डीइओ को पांच सेट प्रश्न पत्र तैयार करने का निर्देश दिया गया है. प्रश्न पत्र झारखंड एकेडमिक काउंसिल के परीक्षा पैटर्न के अनुरूप तैयार किया जायेगा. परीक्षा में पूर्व में मैट्रिक, इंटर मदरसा और मध्यमा परीक्षा के लिए दी गयी उत्तरपुस्तिकाओं, जिनका उपयोग नहीं हुआ था, उनका भी उपयोग किया जा सकता है. उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन संबंधित विद्यालय के शिक्षक द्वारा किया जायेगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now