Jamshedpur NewsSlider

Jadugora: उत्पाद सिपाही के 583 पदों की बहाली में पैर में चीप लगा दौड़ रहे अभ्यर्थी,  चिप में अंकित हो रहा समय और दूरी

Jadugora.उत्पाद विभाग में 583 पदों पर सिपाहियों की नियुक्ति प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू हुई है. जादूगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर (सीटीसी) स्वासपुर में उत्पाद विभाग सिपाही की बहाली के लिए केंद्र बनाया गया है. वर्ष 1980 के बाद उत्पाद सिपाही की नियुक्ति नहीं हुई है. राज्य में उत्पाद विभाग में अंतिम नियुक्ति वर्ष 2016 में हुई थी. साल 2016 में सहायक अवर निरीक्षक एवं अवर निरीक्षक उत्पाद पद पर नियुक्ति की गयी थी. इसके बाद से उत्पाद विभाग में कोई नियुक्ति नहीं हुई है. उत्पाद सिपाही की अंतिम नियुक्ति वर्ष 1980 में एकीकृत बिहार के समय हुई थी. राज्य में उत्पाद सिपाही के कुल 622 पद सृजित हैं. वर्तमान में 589 पद रिक्त है. वहीं सहायक अवर निरीक्षक के 105 में से 86 और अवर निरीक्षक उत्पाद के 125 में से 78 पद खाली हैं. सीटीसी एसपी विजय आशीष कुजूर ने बताया कि पहले दिन दौड़ के लिए 625 युवक युवतियों का चयन किया गया था. जिनमें से 326 युवक तथा 70 युवती क्वालीफाई हो गए हैं. उन्होंने बताया कि इस बार की बहाली की प्रक्रिया पूरी तरह से नई टेक्नोलॉजी पर आधारित है. दौड़ में शामिल अभ्यर्थियों के पांव में चिप लगे होते हैं. दौड़ में शामिल अभ्यर्थियों के पांव में लगे चिप में समय और दूरी दोनों ही परफेक्ट तरीके से अंकित हो जाती है. जिससे अब इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की कोई संभावना नहीं रह जाती है. उत्पाद विभाग में सिपाही नियुक्ति को लेकर सात चयन पर्षद का गठन किया गया है. जिस सात चयन पर्षद का गठन किया गया है, उसमें रांची 1, रांची 2 , गिरिडीह, पलामू, हजारीबाग, जमशेदपुर और साहेबगंज शामिल है. सभी चयन पर्षद में 13 दिनों तक फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया जायेगा. इन 13 दिनों में हर चयन पर्षद में 73 हजार 405 अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी.

4 सितंबर तक चलेगी बहाली की प्रक्रिया

सीटीसी में गुरुवार से लगातार 13 दिन 4 सितंबर‌‌ तक बहाली की प्रक्रिया जारी रहेगी. इसमे कुल 73‌ हजार‌‌ 405 अभ्यर्थी दौड़ लगाएंगे. शुक्रवार को 6000 अभ्यर्थी दौड़ लगाएंगे. 1-1 हजार अभ्यर्थियों की दौड़ 6 राउंड में पूरी कराई जाएगी. दौड़ में सफल अभ्यर्थियों का हाइट और छाती की माप भी होगी. इनमें चयनित अभ्यर्थी की सूची प्रतिदिन आयोग को भेज दी जाएगी. आयोग सफल अभ्यर्थियों को आगे की प्रक्रिया के लिए आमंत्रित करेगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now