Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsPoliticsSlider

Jairam Mahato Nomination: डुमरी विधानसभा से जयराम महतो ने किया नामांकन, बोले, झारखंड की अस्मिता बचाने के लिए मतदान करें, सभा में भारी भीड़ उमड़ी

Dumri:. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा से डुमरी विधानसभा के प्रत्याशी रूप में नामांकन दाखिल करने के बाद जयराम महतो ने डुमरी केबी हाइस्कूल मैदान में नामांकन सभा को संबोधित किया. कहा कि राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य पूरी तरह से ध्वस्त है. राज्य की नौकरी बाहरियों के हाथों में बेचा जा रही है. राज्य के युवा रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे हैं. झारखंड सरकार पांच साल नौकरी बेचने का काम किया. सरकार ने इन पांच सालों में जनता और युवा के लिए कोई काम नहीं किया तो चुनाव से दो माह पूर्व मईयां सम्मान लाकर झारखंड के लोगों को ठगने में जुट गयी. लेकिन, सरकार जो पैसा हमें दे रही है, वे हमारे ही टैक्स का है. आंगनबाड़ी के रसोइया, सेविका को एक साल से पैसा नहीं मिला है. कहा कि जिस दिन झारखंड में बढ़िया नियत रखने वाला नेता आयेगा, उस दिन झारखंड की तस्वीर बदल जायेगी.

आज झारखंड में बड़े-बड़े स्कूल, पेट्रोल पंप व अन्य प्रतिष्ठान बड़े-बड़े नेताओं के है. झारखंड खनिज संपादा से भरा हुआ है. इसलिए सारा पैसा गिने चुने लोगों में बंट जाता है. डुमरी में स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति बदतर है. बीमार होने पर मंत्री और राज्य नेता बड़े शहरों में जाकर इलाज करवाते हैं, लेकिन गरीब जनता आज भी इसी सरकारी अस्पताल में इलाज करवाने को विवश है. इस चुनाव में आप अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए मतदान करें. किसी लोभ लालच के बिना मतदान करें. झारखंड के अस्मिता को बचाने के लिए मतदान करे. नेताओं का लक्ष्य अपने परिवार वालों को ही विधायक बनाना रह गया है. आम जनता सिर्फ इनका झंडा ढोने के लिए है. झारखंड और डुमरी की तस्वीर बदलने के लिए उन्होंने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. सभा में लोगों की भीड़ उमड़ी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now