Jamshedpur. सुंदरनगर के रहने वाले अपराधी राजू नायडू को महिला से छिनतई करने और छिनतई के दौरान महिला को चोट लगने से मौत होने के मामले में भुवनेश्वर में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में शामिल एक अन्य अपराधी विधाता तंतुबाई अब तक फरार है. दोनों सुंदरनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. दोनों के खिलाफ पूर्व में अपराधिक मामले दर्ज हैं. विधाता तंतुबाई पर जिला प्रशासन की ओर से सीसीए भी लगा हुआ है. बताया जाता है कि करीब दस दिन पूर्व राजू नायडू और विधाता ने मिल कर एक महिला से छिनतई की थी. घटना के वक्त महिला अपने पति के साथ मंदिर जा रही थी. उस दौरान बदमाश और महिला के बीच मारपीट भी हुई थी. जिस दौरान गिरने से महिला गंभीर रूप से जख्मी हाे गयी थी. अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी थी.
Jamahedpur News: सुंदरनगर के अपराधी राजू नायडू ने ओडिशा में छिनतई के दौरान महिला को मार डाला, भुवनेश्वर में हुआ गिरफ्तार
Related tags :