Jamshedpur.आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान 30 अगस्त से राज्यभर में शुरू हो गया है. पहले दिन राज्य के सभी जिलों में कुल 329 कैंप लगाये गये. जहां पहले ही दिन विभिन्न योजनाओं के लिए पूर्वी सिंहभूम से 1637 समेत राज्यभर से 91940 आवेदन आये. इनमें 2523 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया है. शेष आवेदनों को आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है. आूं राज्य सरकार से मिली जानकारी के अनुसार फोकस्ड स्कीम में सर्वाधिक आवेदन अबुआ आवास योजना के लिए 49752 आये हैं. वहीं सर्वजन पेंशन योजना के लिए 5781, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के लिए 1011, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लिए 2173, जाति प्रमाण पत्र के लिए 1305, आवासीय प्रमाण पत्र के लिए 784 व इनकम प्रमाण पत्र के लिए 761 कुल 61567 आवेदन आये हैं. जिसमें 304 का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया.
Jamahedpur: आपकी सरकार आपके द्वार अभियान के पहले दिन पूर्वी सिंहभूम में 1637 आवेदन आये
Related tags :