Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

जम्मूतवी-टाटानगर एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बची, ट्रैक पर रखे स्लीपर से टकराया इंजन

SONBHDRA. सोनभद्र में दुद्धी और महुअरिया रेलवे स्टेशन के बीच शुक्रवार को तब एक बड़ा रेल हादसा टल गया जब टाटानगर आ रही जम्मूतवी टाटा एक्सप्रेस ट्रैक पर स्लीपर से टकरा गयी. इंजन की टक्कर से 100 मीटर तक स्लीपर सरकता गया और टूट गया. चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि यह कारस्तानी अराजक तत्वों की है अथवा कार्य के दौरान स्लीपर छूट गया है. इस घटना को लेकर आधा घंटा तक ट्रेन को रोकना पड़ा.

ट्रेन नंबर 18310 डाउन जम्मूतवी-टाटानगर एक्सप्रेस रात करीब 12.30 बजे दुद्धी रेलवे स्टेशन से झारखंड के गढ़वा के लिए रवाना हुई थी. ट्रेन के तीन किमी आगे बढ़ने पर चालक की नजर ट्रैक पर पड़ी. महुअरिया स्टेशन से पहले धनौरा गांव में पोल संख्या 76/06 के समीप ट्रेन के स्लीपर ट्रैक पर रखे थे. लोको पायलट ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन ट्रेन रुकते-रुकते स्लीपर तक पहुंच गई और उसे घसीटते हुए 100 मीटर दूर तक ले गई. पायलट ने घटना की सूचना दुद्धी और महुअरिया स्टेशन पर दी. इसके बाद ट्रेन दुद्धी से महुअरिया रात 1:19 बजे पहुंची.

स्टेशन मास्टर के अनुसार ट्रैक के किनारे दस स्लीपर रखे हुए थे, जिसमें से एक स्लीपर को बदमाशों ने रेलवे के पटरी पर रख दिया था. इस घटना के आधा दर्जन से अधिक लोग शामिल होंगे. क्योंकि सामान्य स्थिति में सीमेंट के एक स्लीपर को उठाकर पटरी तक ले जाना दो -चार लोगों से संभव नहीं है. घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी सक्रिय हो गयी है. यह पता लगाया जा रहा है कि इस कृत्य में किन लोगों का हाथ था.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now