
Jamshedpur. कदमा मरीन ड्राइव के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर डिवाइडर से होने पर कार सवार अपराधी रोहित मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि उसका साथी भोलटू गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना रविवार देर रात की है. रोहित मिश्रा कई हत्याकांड में शामिल है. आदित्यपुर और जमशेदपुर में हत्या की घटना को अंजाम दे चुका है. वह करीब पांच माह पूर्व ही जेल से जमानत पर बाहर आया था.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रोहित मिश्रा अपने दोस्त भोलटू के साथ अपनी मारुती स्वीफ्ट कार से मरीन ड्राइव होते हुए सोनारी की ओर जा रहा था. कार रोहित ही चला रहा था. इस दौरान कार की स्पीड ज्यादा होने के कारण कार अनियंत्रित हो गयी. जिससे वह डिवाइडर से टकरा गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद कदमा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को कार से निकाल कर टीएमएच लेकर गये.
जहां डॉक्टरों ने रोहित मिश्रा को मृत घोषित कर दिया. जबकि भोलटू को पुलिस ने इलाज के लिए भर्ती कराया है. इस मामले में भोलटू के बयान पर रोहित मिश्रा के खिलाफ कदमा थाना में तेजी लापरवाही का केस दर्ज कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार रोहित मिश्रा संतोष थापा के गिरोह से जुड़ा हुआ था. रोहित मिश्रा मोनी दास, सुजय नंदी,दीपक मुंडा हत्याकांड समेत कई अन्य मामलों में भी आरोपी था.
