Jamshedpur.सोनारी मरीन ड्राइव में शनिवार की देर रात एक कार बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से टकरा गयी. इस घटना में कार में सवार देवाशीष दास और एन कुमार घायल हो गयी. वही, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को टीएमएच पहुंचाया. जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. दूसरी ओर पुलिस कार को सोनारी थाना ले गयी है.
इधर, गोलमुरी बाजार में रविवार की रात कार और बाइक में टक्कर होने के बाद जमकर हंगामा हुआ. बाइक सवार युवक और कार सवार युवकों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में उलझ गये. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस बाइक सवार युवक को पकड़ कर थाना ले गयी.
Related tags :