Jamshedpur. ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (एआइडीएसओ) पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी ने 71वें स्थापना दिवस के पर साकची आमबागान मैदान से साकची गोलचक्कर होते हुए जिला उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकाली. विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया तथा विभिन्न मांगो को लेकर जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा . प्रदेश कोषाध्यक्ष युधिष्ठिर कुमार ने कहा कि एआइडीएसओ अपने स्थापना काल से ही जनवादी धर्मनिरपेक्ष और वैज्ञानिक शिक्षा की मांग को लेकर छात्रों को संगठित करने का काम कर रहा है. कार्यक्रम में संगीतमंडली के द्वारा क्रांतिकारी गीत की प्रस्तुति दी गई. सभा का संचालन जिला कार्यालय सचिव किशोर कुमार पाल ने किया. कार्यक्रम में प्रेमचंद, खुदीराम,राजेश, पायल, ब्रजेश, रीमा ,समीर आदि मौजूद थे.
Jamshedpur: एआइडीएसओ ने आमबगान से डीसी ऑफिस तक निकाली रैली, संगीत मंडली ने गाये क्रांतिकारी गीत, मांगों का ज्ञापन सौंपा
Related tags :