Jamshedpur. विश्व हिंदू परिषद के नगर उपाध्यक्ष आदित्य वर्मा की अगुवाई में शनिवार को विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सोनारी थाना प्रभारी को पशु तस्कर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से विहिप कार्यकर्ताओं ने बताया कि सोनारी क्षेत्र में हाल के दिनों में पशु तस्करी की कई घटना घटी है. बोलेरो कार में सवार युवक पशु तस्करी कर रहे हैं.
शनिवार की तड़के भी सोनारी गुदड़ी बाजार नेहरु मैदान के पास बोलेरो कार में सवार युवकों ने पशु की तस्करी की है. जिसकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद है. नेहरु मैदान के पास रहने वाले विशाल दास ने इसका विरोध किया तो युवकों ने पिस्तौल का भय दिखाकर डराया और धमकाया. पुलिस पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करें. इस मौके पर विशाल दास समेत अन्य विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद थे.