Jamshedpur. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 10 सितंबर (कल) को डोबो के काजू मैदान में जनसभा करेंगे. साथ ही, 300 करोड़ से अधिक की परिसंपत्ति का वितरण करेंगे. इसके अलावा कई करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण वहां सैकड़ों लोगों के हाथों किया जायेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का हेलीकॉप्टर 12:20 बजे डोबो के पास बनाये गये हेलीपेड में उतरेगा. मुख्यमंत्री पौने तीन घंटा तक आयोजन स्थल पर रुकेंगे, इसके बाद वे 2:35 बजे रांची के लिए हेलीकॉप्टर से लौट जायेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गयी हैं.
कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम एवं पश्चिमी सिंहभूम जिले के सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभुक शामिल होंगे, उनके आवागमन, बैठने की व्यवस्था, अल्पाहार आदि की व्यवस्था को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए पूरे आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजन का निदेश दिया गया. कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम एवं पश्चिमी सिंहभूम के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति तथा स्वीकृति पत्र वितरण के अलावा योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया जाना है.