सरकारी भूमि का अतिक्रमण रोकने के लिए सरकारी जमीन पर सरकारी बोर्ड लगाया अंचल निरीक्षक ने । पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त के निर्देशानुसार जमशेदपुर अंचल कार्यालय द्वारा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने और सरकारी भूमि पर सरकारी बोर्ड लगाने का अभियान अंचल निरीक्षक हिम्मत लाल महतो के नेतृत्व में अंचल टीम द्वारा चलाया जा रहा है। इसी अभियान की कड़ी में
जमशेदपुर अंचल के खकडीपाडा, बडा गोबिन्दपुर तथा सारजमदा के अनावाद झारखंड सरकार की खाते की भूमि को अंचल अंचल निरीक्षक हिम्मतलाल महतो, अमीन, राजस्व उपनिरीक्षक एवं अंचल निरीक्षक के साथ चिन्हित कर सरकारी भूमि को रक्षार्थ सरकारी भूमि पर बोडऀ लगा गया।ताकि भू माफियाओं के द्वारा सरकारी भूमि को रैयति भूमि के साथ मिलाकर बिक्री ना कर सके.
भविष्य में सरकारी भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने के लिए राजस्व उपनिरीक्षक को क्षेत्र भ्रमण कर नियमित रूप से सरकारी भूमि का जांच करते हुए बोडॆ लगाने का कार्य किया जा रहा है। अंचल निरीक्षक हिम्मतलाल महतो पूरे क्षेत्र की सरकारी भूमि की निगरानी हेतू राजस्व टीम के साथ सरकारी भूमि पर बोर्ड लगाने के लिए सूची तैयार करते हुए विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर सूची तैयार किया जा रहा है। जिससे भू माफियाओं में दहशत और हड़कंप मचा हुआ है।
वही उपायुक्त ने सीधे तौर पर निर्देश दिया है कि सरकारी भूमि को अतिक्रमण करने वाले पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी । अंचल निरीक्षक अपनी पूरी टीम के साथ पूरे क्षेत्रों का सूची तैयार करने में जुटे हुए हैं । अंचल निरीक्षक हिम्मतलाल ने संवाददाता को बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा ।सरकारी भूमि को बचाने के लिए हर जगह सरकारी भूमि पर बोर्ड लगाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं ।जिसमें अंचल के पूरे कर्मी लगे हुए हैं। सरकारी जमीन पर बोर्ड लगाने में मुख्य रूप से अंचल के
अंचल अमीन धनंजय महतो, जितेन्द्र लाल गोराई, राजस्व उपनिरीक्षक कलेन्द्र बेदिया, शुभ्र प्रकाश रुद्र आदि कर्मी लगे हुए हैं
ए के मिश्र