Jamshedpur. पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के मल्लारपुर थाना क्षेत्र में महिला की हत्या कर उसे जलाने के मामले में बंगाल पुलिस ने राहुल नामक युवक को जमशेदपुर के साकची से गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ करने के बाद पश्चिम बंगाल लेकर चली गयी है. राहुल गम्हरिया का रहने वाला है. घटना के बाद वह साकची में रह रहा था. घटना के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस शनिवार की देर शाम जमशेदपुर पहुंची. उसके बाद पश्चिम बंगाल और जमशेदपुर की साकची पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर साकची से राहुल को गिरफ्तार किया. उसके बाद रविवार शाम को पश्चिम बंगाल पुलिस उसे अपने साथ लेकर चली गयी. बताया जाता है कि नौ अक्तूबर को खेत में एक महिला का अधजला शव पुलिस ने बरामद किया था. उसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. छानबीन के दौरान पुलिस ने टेक्निकल सेल और महिला के फोन का कॉल डिटेल निकाला. इसके बाद पुलिस ने उसी आधार पर राहुल को गिरफ्तार किया है. पश्चिम बंगाल पुलिस के अनुसार, इस कांड में और भी लोगों की संलिप्तता हो सकती है.
मल्लारपुर के सात बेरिया में मिला महिला का शव
गौरतलब है कि पिछले बुधवार को बीरभूम जिले के मल्लारपुर थाना इलाके के सात बेरिया ग्राम स्थित खेत से एक अज्ञात महिला का आग में झुलसा हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया था. मामले को लेकर मल्लारपुर पुलिस जांच में जुट गई है. मल्लारपुर पुलिस ने रविवार को इस मामले से जुड़े एक आरोपी राहुल मंडल को जमशेदपुर के साकची थाना इलाके से गिरफ्तार किया है. तब पुलिस ने उक्त महिला का उम्र 30 से 35 वर्ष के मध्य बताया था. स्थानीय लोगों का कहना हैं कि उस महिला की हत्या की गई है और पहचान मिटाने के लिए उसे जला दिया गया था.