Jamshedpur. जमशेदपुर के प्रदूषण पर सीएम हेमंत सोरेन के आदेश के बाद उपायुक्त अनन्य मित्तल ने शुक्रवार को तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है. इसके तहत एडीसी भागीरथ प्रसाद को इसका प्रभार दिया गया है. एडीसी के नेतृत्व में यह टीम दो दिनों में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी. इस टीम में जमशेदपुर अक्षेस (जेएनएसी) के नगर आयुक्त कृष्ण कुमार और झारखंड प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय पदाधिकारी रामप्रवेश कुमार को शामिल किया गया है.
यह टीम जमशेदपुर के एक्यूआइ लेवल की स्थितियों का आकलन करेगा. इसके कारणों की तलाश करेगा. इसकी विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी, जिसके आधार पर एक्यूआइ लेवल को दुरुस्त करने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि शहर के बिगड़ते एक्यूआइ लेवल को लेकर गुरुवार को पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसके जवाब में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जांच के आदेश दिये थे.