Crime NewsFeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jamshedpur DGGI Team Raid: जीएसटी चोरी मामले में धनबाद में आठ ठिकानों पर छापे 100 करोड़ के कैश ट्रांजेक्शन और 25 फर्जी कंपनियों के मिले दस्तावेज

Dhanbad. 150 करोड़ की जीएसटी चोरी मामले में जमशेदपुर की डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने शुक्रवार को धनबाद के धैया, झरिया, सरायढेला, गोविंदपुर समेत आठ ठिकानों पर छापेमारी की. धैया स्थित हवेली में जीएसटी चोरी के मास्टर माइंड सौरव सिंघल व सहयोग शिवम सिंह के घर व दफ्तर में छापेमारी की गयी. दोनों के घर व दफ्तर से नोट गिनने वाली तीन मशीन, पांच लैपटॉप, पेन ड्राइव सहित छह मोबाइल व हार्ड डिस्क जब्त किये गये.

इसके अलावा 100 करोड़ के कैश लेन-देन के कागजात भी मिले हैं. ट्रिनिटी फ्यूल, श्रीराम ट्रेडिंग कंपनी, मां तारा इंटरप्राइजेज सहित 25 फर्जी कंपनियों के इनवॉयस भी जब्त किये गये. हालांकि, छापेमारी के पहले ही जीएसटी चोरी के मास्टर माइंड सौरव सिंघल व सहयोगी शिवम सिंह फरार हो गये. सौरव सिंघल के पिता राजेश सिंघल से पूछताछ चल रही है.

छापेमारी में डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस जमशेदपुर, रांची व धनबाद के अधिकारी शामिल हैं. संयुक्त निदेशक सार्थक सक्सेना के आदेश पर वरिष्ठ आसूचना पदाधिकारी रौशन मिश्रा के नेतृत्व में छापेमारी चल रही है. वरिष्ठ आसूचना पदाधिकारी रोशन मिश्रा ने बताया कि झारखंड में जीएसटी चोरी की सबसे बड़ी रेड है. अब तक 150 करोड़ की जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है. इस खेल में धनबाद के बड़े-बड़े बिजनेसमैन भी संलिप्त हैं. मास्टर माइंड सौरव सिंघल की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now