Jamshedpur.धनतेरस में बाजार में जबरदस्त रौनक रही. शोरूमों में लोग दो पहिया, चार पहिया और व्यावसायिक वाहनों की डिलिवरी लेते दिखे. हर शोरूम में भीड़ दिखी. स्थिति यह थी कि ग्राहकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुबह छह बजे से ही डिलिवरी शुरू कर दी गयी थी, जो देर रात तक चली. धनतेरस के अवसर पर मंगलवार की सुबह से ही साकची, बिष्टुपुर, कदमा, सोनारी, गोलमुरी, जुगसलाई, टेल्को, मानगो सहित आसपास के बाजारों में खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ती रही. दिनभर शहर की सड़कें जाम रहीं.
पीतल व कांसा की अपेक्षा स्टील के बर्तनों की बिक्री ज्यादा हुई. सोने व चांदी के सिक्के खूब बिके. इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकानों में खरीदारी के लिए दिनभर कतार लगी रही. कार, मोटरसाइकिल के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर व स्कूटी भी खूब बिके. हल्के व डायमंड की ज्वेलरी की बिक्री सबसे ज्यादा हुई. धनतेरस के दिन जहां लोग स्कूटी, मोटरसाइकिल की खरीदारी कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर कार खरीदने वालों की कमी नहीं थी. इस बार 10 लाख से ज्यादा कीमत की कारों की सबसे ज्यादा बिक्री हुई.
इसके साथ ही धनतेरस में मर्सिडीज कार के अधिकृत विक्रेता ट्राइ स्टार में इस बार डेढ़ करोड़, एक करोड़ व 70 लाख की एक-एक गाड़ी की डिलिवरी की गयी. वाहन कंपनियां ग्राहकों के लिए कई ऑफर लायी थीं. कूपन, एक्सचेंज, कैश डिस्काउंट, इजी डाउन पेमेंट, आकर्षक कैश बैक जैसे स्कीम दिये गये. ग्राहकों को अलग-अलग मॉडल पर 5,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक की छूट दी गयी.