Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsPoliticsSlider

Jamshedpur Election : इवीएम को प्रथम रेंडमाइजेशन के बाद एलबीएसएम कॉलेज के स्ट्रॉन्ग रूम में किया गया सील, 24 घंटे गहन निगरानी का दिया निर्देश

Jamshedpur. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए इवीएम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने एलबीएसएम कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर पहुंचकर इवीएम सीलिंग कार्य का अवलोकन किया तथा प्रथम रेंडमाइजेशन उपरांत इवीएम को 44 बहरागोड़ा, 45 घाटशिला और 46 पोटका विधानसभा से संबंधित विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रांग रूम में रखे जाने की प्रक्रिया को अपनी उपस्थित में पूरी कराई.

इस अवसर पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, उप नगर आयुक्त जेएनएसी कृष्ण कुमार, एएसओ हेड क्वार्टर मो मोजाहिद अंसारी व संबंधित विधानसभा क्षेत्र के आरओ, एआरओ उपस्थित थे. इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि डिस्पैच सेंटर परिसर तथा स्ट्रांग रूम में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं करने पायें इसे सुनिश्चित करें, 24 घंटे सीसीटीवी से गहन निगरानी रखे जाने का निर्देश दिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव लड़ने वाले कैंडिडेटों की सूची को अंतिम रूप देने के बाद इवीएम और वीवीपीएटी की कमीशनिंग की जायेगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now