Jamshedpur. भारत रत्न जेआरडी टाटा को शनिवार को याद किया गया. उनकी 120वीं जयंती पर बिष्टुपुर गोपाल मैदान में एरो मॉडलिंग शो आयोजित किया गया. इस अवसर पर 13 विभिन्न आकार – प्रकार के मॉडल विमान प्रदर्शित किये गये, जिनमें डीजल इंजन, बैटरी संचालित इंजन और ग्लो इंजन वाले विमान शामिल थे. जमशेदपुर के एरो मॉडलिंग क्लब, कोलकाता के एरो मॉडलिंग क्लब और एनसीसी कैडेट्स की टीमों ने अपने मॉडल विमान प्रदर्शित किये.
यह कार्यक्रम टाटा स्टील काॅरपोरेट कम्यूनिकेशन के रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें जमशेदपुर के 500 से अधिक स्कूली छात्र और नागरिक शामिल हुए. जेआरडी टाटा इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता के विजेता और प्रथम उपविजेता टीमों को टाटा स्टील के हेलीकॉप्टर में शहर के चारों ओर सवारी करायी गयी. इस कार्यक्रम में टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कॉर्पोरेट सर्विसेज) चाणक्य चौधरी, टाटा स्टील की वाइस प्रेसिडेंट (ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट) अत्रेयी सान्याल और टाटा स्टील के चीफ, एविएशन सर्विसेज रवि राधाकृष्णन शामिल हुए.