Crime NewsJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur: डिमना रोड के मधुसुदन अपार्टमेंट के फ्लैट में शॉर्ट सर्किट से भड़की आग, कई सामान जल कर राख

Jamshedpur.डिमना रोड स्थित मधुसुदन अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर-505 में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. आग लगने से फ्लैट के एक कमरे में कई समान जलकर राख हो गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद मानगो पुलिस और दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची. इसके बाद आम लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. घटना सोमवार की शाम करीब 6.30 बजे की है.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 505 नंबर फ्लैट अधिवक्ता राजकुमार कुमार शर्मा का है. सोमवार की देर शाम को उनके एक बेडरूम में अचानक से प्लक में शॉर्ट सर्किट हुआ और चिंगारी बेड पर गिरते ही आग तेजी से फैल गयी. परिवार और आसपास के लोगों ने मिलकर आनन-फानन में फ्लैट को खाली किया. फिर सबने मिलकर आग पर काबू पाया.

मिली जानकारी के अनुसार श्री शर्मा पड़ोस में रहने वाली अपनी बहन के घर पर गये थे. उसी दौरान उन्होंने खिड़की से देखा कि उनके घर में आग लगी हुई है. सूचना मिलने के बाद वह फौरन मौके पर पहुंचे और फ्लैट के लोगों को जानकारी दी. लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. उसके बाद दमकल कर्मी ने भी आग को पूरी तरह से बुझाने का काम किया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now