Jamshedpur. पूर्व सांसद प्रदीप बालमुचू की कार ने सोनारी राम मंदिर के पास दो स्कूटी और एक बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना शुक्रवार दोपहर एक बजे की है. धक्का मारने के बाद कार नाली में जा फंसी. हादसा के दौरान अफरा- तफरी मच गयी. हादसा के बाद स्थानीय लोग जुट गये. हादसे में बाइक पर सवार सोनारी कैलाशनगर निवासी डालिया कुमारी और उनकी बेटी घायल हो गयी. स्कूटी सवार श्रीजो को हल्की चोट लगी. जबकि घर के बाहर खड़ी अरुप दत्ता की स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गयी. कार चालक अशोक एंथोनी ने शराब पी रखी थी.
कार में बोर्ड लगाने के बाद पूर्व सांसद प्रदीप बालमुचू के घर लौट रहा था. मेन रोड में कार घुमाने पर बेकाबू हो गयी. सूचना मिलने पर सोनारी थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने कार चालक अशोक एंथोनी को कार से निकालकर जीप में बैठा लिया. पुलिस ने घायल को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय नर्सिंग होम भेजा.