Jamshedpur : हरहरगुट्टू के राजा तालाब की सफाई के लिए डाला केमिकल, मर गयीं मछलियां, मत्स्य विभाग ने शुरू की जांच
जमशेदपुर. हरहरगुट्टू के राजा तालाब में मछलियां मर गयी हैं. बताया जा रहा है कि तालाब को साफ करने के लिए उसमें डाला गया केमिकल है. जरूरत से अधिक केमिकल डालने की वजह से मछलियां मर गयीं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि तालाब से रविवार की सुबह से ही दुर्गंध आ रही थी. जब लोग तालाब पहुंचे, तो देखा हजारों मछलियां मरी पड़ी थीं. सोमवार की सुबह लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी.
घटना की सूचना मिलने के बाद मत्स्य विभाग की टीम भी पहुंची और मामले की जांच शुरू की. जांच में यह बातें सामने आयी है कि तालाब के आसपास के कई घरों का गंदा पानी तालाब में गिरता है, जिससे तालाब गंदा हो गया था. पानी के गंदा होने की शिकायत पर केमिकल का छिड़काव किया गया था.
सूचना के बाद वहां एसडीओ पारुल सिंह भी पहुंचीं. एसडीओ ने बताया कि पानी जहरीला हो गया है. लोगों की शिकायत पर तालाबों की सफाई करने के निर्देश दिये गये थे. मामले की जांच की जा रही है.
कुमार मनीष,9852225588