Breaking NewsFeatured

जमशेदपुर : आनंद मार्ग की और से “एक पेड़ कई जिंदगी”अभियान के तहत पृथ्वी की गर्मी को कम करने के लिए बांटे गए 100 पौधे

 

पूरे विश्व में तेजी से फैल रही कोरोना वायरस के कुप्रभावऔर उससे उत्पन्न महामारी की स्थिति को देखते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से निशुल्क पौधा वितरण का प्रचार प्रसार किया गया l 02 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से 12 बजे तक सोनारी, कबीर मंदिर के पास लगभग 100 पौधे वितरित किए गए हैं जिनमें त्रिफला का पौधा (आंवला, हरे एवं बहेरा), पाथर कुची( पथरी नाशक)  कटहल, कचनार फूल, लाल फूल वाला सीता अशोक, गिलोय ( अमृता) , पपीता , जावा फूल (उरहुल) , तुलसी एवं  शम्मी का पौधा तथा अन्य तरह के पौधे भी पत्रकार, समाजसेवी, सरकारी ऑफिस के कर्मचारी एवं अन्य लोगों के बीच वितरण किया गया l  आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स (PCAP)जमशेदपुर की ओर से *”एक पेड़ कई जिंदगी”* अभियान के तहत निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम क्रोना वायरस के दुष्प्रभाव के कारण सोशल डिस्टेंस, हंडगलप्स, एवं मास्क पहनकर इच्छा अनुसार लोगों के बीच पौधा वितरित किया गया l  कार्यक्रम में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति को दो-तीन तरह के पौधे दिए गए l इस कार्यक्रम मैं रमेश राव,उर्मिला देवी ,रूपा देवी, रानी देवी, जयेश कुमार, प्रियल आनंद , पिंकी सिंह एवं सुनील आनंद का सहयोग रहाl  इस दौरान सुनील आनंद ने पर्यावरण के महत्व के विषय में बताते हुए कहा कि सन 1980 के बाद से धरती की सतह का औसत तापमान तकरीबन 1 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है l नासा का कहना है कि यह गर्मी कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन ग्रीन हाउस गैसों और पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ के कारण उत्पन्न हुई है जंगलों की अंधाधुंध कटाई ने इस समस्या को गंभीर कर दिया है l जो कार्बन डाइऑक्साइड पेड़-पौधे शोख लेते थे वह अब वातावरण में घुल रही है l दूसरी ओर ब्रिटिश मौसम वैज्ञानिकों ने चेताया है कि अगले 5 साल ,पिछले 10 वर्षों के मुकाबले अधिक सर्वाधिक गर्म रहने वाले हैंl तापमान बढ़ने का सीधा असर खेती-किसानी पर पड़ेगा और पैदावार कम हो जाएगी l कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि 1 डिग्री तापमान बढ़ने से पैदावार में 3 से 7 फ़ीसदी की कमी आ जाती है l भारत में पर्यावरण को लेकर एक बड़ा खतरा पॉलिथीन और प्लास्टिक से भी है l आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल जमशेदपुर की ओर से इस समस्या से उबरने के लिए एक छोटा सा प्रयास की जा रही है, इसी उद्देश्य से  प्रत्येक महीने में संस्था की ओर से  आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर एवं मोतियाबिंद जांच शिविर में भाग लेने वाले सभी लोगों को पौधा दिया जाता है l पौधा देने का तरीका यह है कि जो भी अपनी योग्यता  एवं जरूरत के अनुसार  पौधा लेते हैं l संस्था द्वारा  आम लोगों को  एवं जनप्रतिनिधियों को भेंट स्वरूप फलदार पौधे ,शो वाले पौधे, फूल वाले पौधे एवं औषधीय पौधे दिए जाते हैं l

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now