Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jamshedpur, Effect Of Low Pressure: 24घंटे से जमशेदपुर में थम नहीं रही बारिश, चांडिल डैम के तीन, गालूडीह बराज के चार गेट खोले गये, दोनों नदियों का जलस्तर बढ़ा

Jamshedpur. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के असर से जमशेदपुर समेत झारखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है. इससे जान-माल का भी नुकसान हुआ है.

झारखंड के छह जिलों को रेड अलर्ट पर रखा था. मौसम के बदलते ही शनिवार देर रात से कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश होने लगी थी. पिछले 24 घंटे में धालभूमगढ़ में 95 मिमी, जमशेदपुर में 53 मिमी बारिश दर्ज की गयी. जमशेदपुर और आस-पास में शनिवार रात को और रविवार को दिन में लगातार बारिश से दोनों नदियों का जलस्तर बढ़ गयी.

जमशेदपुर बाढ़ सेल के मुताबिक रविवार अपराह्न चार बजे तक बिष्टुपुर खरकई नदी का जलस्तर खतरे के निशान से साढ़े तीन मीटर नीचे और साकची में सुवर्णरेखा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से पांच मीटर नीचे बह रहा था.

इधर, चांडिल डैम का जलस्तर भी बढ़ा, इससे डूब क्षेत्र के घरों और इलाकों में पानी घूस गया.रविवार अपराह्न चार बजे तक181.73 मीटर जलस्तर पहुंच गया था. वहीं डूब क्षेत्र में स्थिति को काबू करने के लिए एक मीटर को दो व आधा मीटर ऊंचाई का एक रेडियल फाटक खोला गया.

इससे 305.90क्यूमेक्स पानी सुवर्णरेखा नदी में छोड़ा गया. 0.40 मीटर उंचाई का स्लुइस गेट खोला गया. वहीं चांडिल डैम से चांडिल बांयी मुख्य नहर में 13.97 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया.कुल 319.87 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया.

दूसरी ओर गालूडीह बराज का 0.30 मीटर का एक गेट,0.20 मीटर का एक गेट, चार मीटर का एक गेट, ढाई मीटर ऊंचा एक गेट खोला गया. जबकि रूटिन में 1.05 मीटर ऊंचा तीन स्लुइस गेट खोला गया. इससे कुल 1059.71 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया.

Kumar Manish ,9852225588

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now