Jamshedpur. जिला पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव आगामी आठ सितंबर को होना है. गुरुवार को चुनाव को लेकर गोलमुरी पुलिस केंद्र और सिदगोड़ा जैप 6 में प्रत्याशियों ने नामांकन किया. गुरुवार की अपराहन एक बजे से शाम पांच बजे तक नामांकन चला. इस दौरान जिला पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव में वर्तमान में तीन गुट आमने सामने हैं. तो जैप 6 शाखा में दो गुट आमने सामने हैं. शुक्रवार की सुबह 9 बजे से एक बजे तक नामांकन वापसी का समय निर्धारित किया गया है.
एक बजे के बाद प्रत्याशियों के नामांकन पत्र का स्कूटनी किया जायेगा. सात सितंबर को प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित की जायेगी. गोलमुरी पुलिस केंद्र में जिला पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव के लिये बतौर मुख्य चुनाव पदाधिकारी बबलू यादव और पिंटू कुमार को बनाया गया है, जबकि पर्यवेक्षक के रुप में केंद्रीय सदस्य देवचंद मुंडा,परमेश्वर महतो, मृत्युंजय कुमार, रमेश शर्मा को बनाया गया है. जबकि जैप 6 में धनबाद पुलिस मेेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष लोहार सिंह मुंडा,रितेश कुमार, पप्पू महतो,मस्तमौला यादव,केंद्रीय सदस्य मो. साजिद,विपुल कुमार,जोहन उरांव,अजीत कुमार सिंह और विमल हेंब्रम को चुनाव पदाधिकारी बनाया गया है. नामांकन को लेकर सभी गुट अपने समर्थकों के साथ गोलमुरी पुलिस केंद्र व सिदगोड़ा जैप 6 के पुलिस एसोसिएशन के कार्यालय में जुटे रहे.