Jamshedpur. जमशेदपुर के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर अवैध शराब निर्माता एवं विक्रेताओं के विरूद्ध छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. छापेमारी में पांच अवैध शराब बिक्री स्थलों से कुल 46.875 लीटर विदेशी शराब तथा 45.05 लीटर बीयर व करीब 60 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब बरामद किया गया. उक्त छापेमारी अभियान में कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इधर, बागबेड़ा पुलिस ने 40 लीटर अवैध देशी शराब के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम मिथलेश यादव है. पुलिस ने उसके पास से 40 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया है. पूछताछ करने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि किताडीह ग्वाला पट्टी के पास एक व्यक्ति शराब की बिक्री कर रहा है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छापेमारी की. जहां उसे अवैध रूप से बिक्री कर रहे व्यक्ति मिथलेश को गिरफ्तार किया.
Jamshedpur News: अवैध शराब के खिलाफ जमशेदपुर में चला व्यापक छापेमारी अभियान, देशी-विदेशी शराब जब्त, चार लोग हुए गिरफ्तार
Related tags :