Jamshedpur. श्रम कानून लागू करने के खिलाफ केंद्रीय ट्रेड यूनियन और संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को काला दिवस मनाया. इसके तहत जमशेदपुर के नेताओं ने रैली निकालकर उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया. साथ ही प्रधानमंत्री एवं श्रम मंत्री को संबोधित मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा. ट्रेड यूनियन के संयुक्त मंच, कोल्हान की ओर से विश्वजीत देब ने बताया कि यह गंभीर चिंता का विषय है कि कई मौकों पर वैकल्पिक नीतियों के रूप में जन मुद्दों पर मांग उठाने के बावजूद केंद्र सरकार उन मांगों को उचित प्राथमिकता नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि विरोध के बावजूद सरकार ने नये श्रम कानून लागू कर दिया,जिसका पूरे देश में विरोध हो रहा है. प्रदर्शन में केके त्रिपाठी, संजय कुमार, जे मजूमदार, गुप्तेश्वर सिंह, टी मुखर्जी, बिमान चटर्जी नागराजू, केपी सिंह, वाई डी मौली, विनय कुमार आदि शामिल रहे.
Jamshedpur News : श्रम कानूनों के खिलाफ केंद्रीय ट्रेड यूनियन तथा संयुक्त किसान मोर्चा ने काला दिवस मनाया, उपायुक्त कार्यालय पर किया प्रदर्शन
Related tags :