Jamshedpur NewsSlider

Jamshedpur News: रन फॉर सद्भावना में दौड़ा शहर, स्कूलों के 10 हजार से ज्यादा बच्चे हुए शामिल, एकता और सद्भावना का दिया संदेश

Jamshedpur. गांधी जयंती के मौके पर बुधवार को को रन फॉर सद्भावना का आयोजन किया गया. इस सद्भावना दौड़ में शहर के लगभग सभी स्कूलों के 10 हजार से ज्यादा बच्चों ने शामिल होकर एकता और सद्भावना का संदेश दिया. दौड़ की शुरुआत साकची गोलचक्कर से हुई. धालभूम एसडीओ शताब्दी मजूमदार ने फ्लैग ऑफ करके दौड़ की शुरुआत की. एकता और सद्भावना का दिया संदेश रन फॉर सद्भावना में शामिल स्कूली बच्चे, शिक्षक और अभिभावकों के साथ ही अन्य लोग साकची गोलचक्कर से जुबिली पार्क होते हुए दोराबजी टाटा पार्क (मोदी पार्क) पहुंचे. इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को एकता और सद्भावना का संदेश देना था. सेना के जवानों को किया गया सम्मानित दौड़ के समापन के बाद मोदी पार्क के पास समारोह का आयोजन हुआ.

इस दौरान चांडिल हादसा के दौरान सर्च ऑपरेशन चलाने वाले सेना के जवानों को सम्मानित किया गया. मौके पर एक्स आर्मी सुशील कुमार सिंह, राजीव सिंह एवं 12 सदस्यीय टीम को सम्मानित किया गया. मौके पर रन फॉर सद्भावना की संरक्षक उर्मिला सिंह भी उपस्थित थीं. वहीं,भी 21 बच्चों को पुरस्कृत किया गया. इस संबंध में धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सभी प्रतिभागी बच्चों को उनके द्वारा दिए गए ई मेल आई डी पर सर्टिफिकेट भेज दिया जाएगा. एनसीसी कैडेट्स ने किया सहयोग आयोजन के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था की जिम्मेवारी रन फॉर सद्भावना के वॉवंटियर्स ने संभाल रखी थी. इसमें एनसीसी का भी पूरा सहयोग मिला. एनसीसी कमांडेंट मोहन आहूजा की पहल पर 225 एनसीसी कैडेट्स ने रन फॉर सद्भावना टीम के साथ वॉलंटिर का काम किया. ये रहे मौजूद इस मौके पर डीएसपी संजय कुमार सिंह, रन फॉर सद्भावना के चेयरमैन विकास सिंह, अध्यक्ष रश्मि सिंह, महासचिव उदित अग्रवाल, मुख्य संयोजक धर्मेंद्र कुमार मौजूद रहे. आयोजन में ऑल इंडिया होप लाइन के सचिव मो. सदान हुसैन, यंग इंडियंस, रेड क्रॉस, कोशिश एक मुस्कान लाने की, अनिमा दास चैरिटेबल ट्रस्ट, स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन, केके एजुकेशन एंड फाउंडेशन ट्रस्ट, सुग्गा सहित अन्य संस्थाओं का भी सहयोग मिला.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now