Jamshedpur. दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन के मद्देनजर जमशेदपुर के उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल द्वारा मानगो स्थित स्वर्णरखा घाट, डोबो घाट, दोमुहानी घाट, सती घाट, विद्युत सब स्टेशन घाट, बेली बोधनवाला घाट में प्रतिमा विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने घाट पर प्रशासनिक व्यवस्था का जायजा लिया तथा तैयारियों पर संतुष्टि जाहिर की. सभी घाटों पर पर्याप्त विद्युत व्यवस्था, बेरीकेडिंग, साफ सफाई, गोताखोर की प्रतिनियुक्ति, लाइफ जैकेट की उपलब्धता, एम्बुलेंस के साथ मेडिकल टीम की तैनाती, विसर्जन रुट, घाट में डेंजर जोन, यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था आदि की समीक्षा कर सम्बंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. हालांकि शनिवार को भी कई पूजा कमिटी ने विसर्जन किया. हालांकि अधिकांश पूजा कमिटी रविवार को विसर्जन करेंगे. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि विसर्जन के दिन ड्यूटी में लगाये गए सम्बन्धित सुपर जोनल व जोनल मजिस्ट्रेट अपने- अपने ड्यूटी स्थल का दौरा कर सभी व्यवस्थाएं चुस्त- दुरूस्त कराएं. यदि किसी भी विसर्जन स्थल पर व्यवस्था में कोई कमी मिलती है तो रात्रि में ही स्थल निरीक्षण कर अपने सम्बन्धित नोडल अधिकारी से समन्वय बनाकर व्यवस्थाओं को दुरूस्त करा लें. उन्होंने निर्देशित किया कि मूर्ति स्थल से लेकर विसर्जन मार्ग व विसर्जन स्थलों पर सभी तैयारियां मुकम्मल हो, ताकि शान्तिपर्ण व व्यवस्थापर्ण ढंग से प्रतिमा का विसर्जन हो.
Jamshedpur News: दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन आज, डीसी, एसएसपी समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने घाटों का निरीक्षण कर देखीं व्यवस्थाएं
Related tags :