Jamshedpur. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन झारखंड शाखा की ओर से रविवार को साकची के आइएमए भवन में आयोजित बैठक में मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने लगभग एक घंटे तक सभी चिकित्सकों की समस्याएं सुनीं और उसे हरसंभव दूर करने का आश्वासन दिया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट को लेकर उन्होंने पूर्व में एक कमेटी बनायी थी. उस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि यह केंद्र सरकार का कानून है. इसमें कुछ संशोधन करने के लिए केंद्र से दिशा-निर्देश लेना होगा. इसपर चिकित्सकों ने कहा कि देश के 15 से अधिक राज्यों ने 50 बेड से कम नर्सिंग होम को कई तरह की छूट दी है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पूरे तथ्य और तैयारी के साथ मंगलवार को रांची आये.
उस बैठक में स्वास्थ्य सचिव से लेकर सभी वरीय अधिकारी होंगे. इसपर गंभीरता से चर्चा होगी और जो संभव होगा. उसका निदान करने का प्रयास अगले 20 से 25 दिनों के अंदर किया जायेगा. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने महिला चिकित्सकों को भरोसा दिया कि उनकी सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर है. मंगलवार को रांची में क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट में संशोधन को लेकर बैठक करने का निर्णय लिया गया. बैठक में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और झारखंड हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन के पदाधिकारी भी शामिल होंगे. इस दौरान चिकित्सकों के कई प्रमुख मांगों पर चर्चा होगी और उसे अमलीजामा पहुंचाने का कार्य किया जायेगा.