Jamshedpur. टाटा स्टील और जापानी स्टील कंपनी निप्पन का संयुक्त उपक्रम जमशेदपुर कंटीन्यूअल एनीलिंग एंड प्रोसेसिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (जेसीएपीसीपीएल) के कर्मचारियों को इस साल 20 फीसदी बोनस मिलेगा. समझौता के तहत इस साल न्यूनतम 43920 रुपये और अधिकतम 65209 रुपये मिलेगा. गुरुवार को हुए बोनस समझौता पर मैनेजमेंट की ओर से एमडी अभिजीत अविनाश नानोती, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर जुनिची मात्सुनागा, सीएफओ प्रवीण हेगड़े, सीएचआरओ अजय कुमार सिंह, एजीएम थंगराज पेरीस्वामी और तौसीफ जबकि यूनियन की ओर से अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष शहनवाज आलम, महासचिव रवि कुमार, उपाध्यक्ष पंकज सिंह, कोषाध्यक्ष चिरंजीवी, और कृष्ण मोहन ने हस्ताक्षर किया. समझौता के तहत इस साल कर्मचारियों को 82.38 लाख रुपये बोनस के मद में भुगतान किया जायेगा. पिछले साल 78 लाख रुपये बोनस के मद में वितरित किया गया था. करीब 4.38 लाख रुपये अधिक की राशि कर्मचारियों के बीच बंटे है. इसका भुगतान कर दिया गया.
Jamshedpur News: जेसीएपीसीपीएल कर्मचारियों को मिलेगा 20 फीसदी बोनस, अधिकतम 65209 रुपये मिलेंगे
Related tags :