Jamshedpur. झारखंड स्टेट बार काउंसिल ट्रस्टी कमेटी के सभी सदस्यों को शीघ्र ही मेडिक्लेम की सुविधा मिलेगी. विधान सभा चुनाव के बाद मेडिक्लेम का फॉरमेट भी अधिवक्ताओं को दिया जायेगा. उक्त बातें झारखंड स्टेट बार काउंसिल ट्रस्टी कमेटी के चेयरमेन सह अधिवक्ता राजीव रंजन सिंह ने जमशेदपुर कोर्ट के बार भवन में बैठक कर अधिवक्ताओं को जानकारी दी. अधिवक्ता अक्षय झा ने बताया कि झारखंड स्टेट बार काउंसिल ट्रस्टी कमेटी के चेयरमेन सह अधिवक्ता राजीव रंजन सिंह ने ट्रस्टी कमेटी के सदस्य अधिवक्ताओं को क्या-क्या लाभ मिल सकता है और क्या मिल रहा है उसके बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नये अधिवक्ताओं को तीन वर्ष तक हर माह पांच हजार रुपये स्टाइपेंड के तौर पर दिया जायेगा. इसके अलावे पेंशन स्कीम के तहत आने वाले अधिवक्ताओं को मिलने वाली पेंशन राशि भी दोगुनी की जायेगी.
Jamshedpur News:झारखंड स्टेट बार काउंसिल ट्रस्टी कमेटी के सदस्यों को मिलेगी मेडिक्लेम की सुविधा, विधान सभा चुनाव के बाद उपलब्ध कराया जायेगा फॉरमेट
Related tags :