Jamshedpur. जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने गुरुवार को मानगो स्थित पृथ्वी पार्क के सामने बनी पानी टंकी के निर्माण का जायजा लिया. उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और कनीय अभियंताओं तथा बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता और कनीय अभियंता एवं मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त के साथ मानगो क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से उपलब्ध कराने को लेकर बिष्टुपुर स्थित आवास में बैठक कर जरूरी निर्देश दिये. श्री राय ने 2018 में शिलान्यास होने के बाद पृथ्वी पार्क की पानी टंकी व बालीगुमा के पानी टंकी के चालू नहीं होने का कारण पूछा और यह भी जानना चाहा कि टंकियों के परिचालन में अधिकतम कितना समय और लगेगा.
पेयजल विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी ने ट्रांसफॉर्मर में खराबी की बात बतायी, हालांकि विद्युत विभाग के कार्यपालक ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर में जो समस्या थी उसे दूर कर दिया गया है. अब आसानी से पानी को टंकी में चढ़ा कर टंकी की सेहत की जांच की जा सकती है. पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि अधिकतम एक माह में टंकी का परिचालन शुरू हो जायेगा. विधायक सरयू राय ने विभाग को यह सुनिश्चित करने को कहा कि टंकी से दूर के इलाकों जैसे शंकोसाई, रामनगर, श्यामनगर, शांतिनगर, कृष्णानगर, उलीडीह के आदिवासी इलाके तथा बगानशाही में पानी प्राथमिकता के आधार पर पहुंचाएं.
पेयजल विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी ने श्री राय को मानगो पेयजलापूर्ति के इंटकवेल में दो मोटर पंप और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में एक मोटर पंप की जरूरत बतायी. श्री राय ने निर्देश दिया कि इंटकवेल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में मोटर पंप स्टैंडबाई जमा रखें, ताकि कोई मोटर पंप खराब हो तो पेयजलापूर्ति बाधित नहीं हो. उन्होंने मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त को पानी के मद में जो वसूली हो रही है, उस राशि से इसी वित्तीय वर्ष में मोटर पंप खरीदने को कहा, जिसपर उन्होंने हामी भरी.