
जमशेदपुर :
पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार ने शनिवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। यह मुलाकात राज्य सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई, जिसमें क्षेत्रीय विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। श्री सरदार ने अपने क्षेत्र की आवश्यकताओं को मुख्यमंत्री के समक्ष विस्तार से रखा और शीघ्र समाधान की मांग की।

बैठक के दौरान विधायक ने खासतौर पर पोटका में सड़क निर्माण, पुल और पुलिया की आवश्यकता, बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था और चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि पोटका क्षेत्र में अब भी कई गांव ऐसे हैं जहां बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है। उन्होंने इन कार्यों में तेजी लाने की अपील की।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधायक की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इन विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर अमल में लाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देने की बात भी कही ताकि पोटका के लोगों को शीघ्र राहत मिल सके।
इसके साथ ही, श्री संजीव सरदार ने क्षेत्रीय सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने के उद्देश्य से शिक्षा व्यवस्था में जनजातीय और आदिवासी भाषाओं को शामिल किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि पोटका और उसके आस-पास की जनजातियों की भाषाएं और सांस्कृतिक विरासत तेजी से विलुप्त हो रही हैं, ऐसे में इनका संरक्षण जरूरी है। मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर सहमति जताई और संबंधित विभाग को आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।
विधायक ने यह भी उल्लेख किया कि क्षेत्र में युवाओं को कौशल विकास और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण केंद्रों की आवश्यकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस दिशा में विशेष योजनाएं शुरू करने का अनुरोध किया।
इस मुलाकात को पोटका विधानसभा के लिए एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है, जिससे क्षेत्र के अधूरे विकास कार्यों को गति मिल सकती है।



