Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jamshedpur News: सुवर्णरेखा दोमुहानी संगम द्वार जमशेदपुर की जनता को समर्पित, मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया उदघाटन, महाआरती का हुआ आयोजन

Jamshedpur.सोनारी दोमुहानी संगम द्वार का स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने रविवार शाम को उद्घाटन किया. विधायक फंड 14.96 लाख की लागत से बने संगम द्वार के बीचों बीच ऊपर में भगवान शिव, भगवान बिरसा मुंडा, शहीद निर्मल महतो, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, जन नायक कर्पूरी ठाकुर, संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की भी प्रतिमा स्थापित की गयी है.

उद्घाटन के मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता की धर्मपत्नी सुधा गुप्ता के अलावा जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, रांची से आयी रमा खलखो, अक्षेस के सिटी मैनेजर प्रकाश साहू समेत अन्य लोग मौजूद थे. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि ड्रीम प्रोजेक्ट सुवर्णरेखा दोमुहानी संगम द्वार जमशेदपुर की जनता को समर्पित कर दिया. शाम छह बजे के बाद शुभ मुहूर्त में काशी के अस्सीघाट के पंडित आचार्य मोहित एवं उनकी टीम के ग्यारह पुरोहितों ने भूमि पूजन के बाद एक साथ सामूहिक भव्य आरती कर दोमुहानी नदी तट के माहौल को भक्तिमय कर दिया. दूसरी तरफ स्थानीय गायक अभिषेक पाठक एवं निधि मिश्रा ने भजनों की अमृत वर्षा से उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now