Breaking NewsJamshedpur News

Jamshedpur: अवैध नर्सिंग होम व झोलाछाप डॉक्टरों की जांच को टीम गठित

Jamshedpur. नियम को ताक पर रखकर नर्सिंग होमों के संचालन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने पांच टीम गठित की है, जो अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर जांच करेगी और प्रत्येक शनिवार को सिविल सर्जन को रिपोर्ट सौंपेगी। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

सिविल सर्जन ने कहा कि नर्सिंग होमों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसे देखते हुए जांच टीम गठित की गई है, जो लगातार जांच करेगी और प्रत्येक शनिवार को रिपोर्ट सौंपेगी।

गोलमुरी व कदमा क्षेत्र में जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी व एनसीडी सेल की मौसमी चटर्जी जांच करेगी। वहीं, साकची, परसुडीह व बागबेड़ा क्षेत्र में जिला वीवीडी पदाधिकारी व मलेरिया निरीक्षक श्रवण कुमार जांच करेंगे। मानगो, सिदगोड़ा व सीतारामडेरा क्षेत्र में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी व गुणवत्ता परामर्शी मौसमी रानी जांच करेगी। बिष्टुपुर, गोविंदपुर व टेल्को क्षेत्र में जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ. रंजीत पांडा व डीपीसी हाकिम प्रधान जांच करेंगे। सोनारी, जुगसलाई व सुंदरनगर क्षेत्र में सदर अस्पताल के रक्त अधिकोष के प्रभारी पदाधिकारी व एचएम निशांत कुमार कुणाल जांच करेंगे।

Share on Social Media