Jamshedpur. बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रानीडीह गनसाटोला चौक के समीप दोपहर को एक ईमली पेड़ में आग लग गयी. ईमली पेड़ में आग लगने की खबर पूरे बस्ती में फैल गयी. जिसके बाद आग को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी. पेड़ में आग कैसे लगी, यह पता नहीं चल पाया है. ईमली पेड़ का कुछ हिस्सा सूखा और अंदर से खोखला था. मध्य घाघीडीह पंचायत के मुखिया सुनील किस्कू ने बताया कि पेड़ जलकर गिर जाता तो पास के घरों को नुकसान हो सकता था. लेकिन समय रहते अग्निशामक विभाग को बुलाकर जान-माल की क्षति होने से बचा लिया गया. ईमली के पेड़ के आसपास कचरे का ढेर लगा हुआ है.
Related tags :